Class 10th cbse result 2024 Date : CBSE 10th class का रिजल्ट आने वाली 20 मई 2024 के दिन घोषित होने की पूर्ण संभावनाएं हैं, जिन विद्यार्थियों ने हाल में ही सीबीएसई कक्षा 10th बोर्ड से परीक्षा दी थी, वह सभी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। Class 10th cbse result 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आगे पढ़े।
Class 10th cbse result 2024 चेक कैसे करें
जो कोई विद्यार्थी 10th CBSE Result 2024 चेक करना चाहते हैं, वह सभी ऑनलाइन अपना रिजल्ट बेहद आसानी से चेक कर सकते हैं। जो विद्यार्थी अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं और उन्हें रिजल्ट चेक करना नहीं आता तब वह नीचे दी गई प्रक्रिया को फोलो करें।
- सबसे पहले CBSE Result की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।
- अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जहाँ पर आपको CBSE 10th Result 2024 वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अगले स्टेप में आपको नए पेज पर रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल नंबर, केंद्र संख्या और एडमिट कार्ड आईडी टाइप कर लें।
- एक बार सभी इनफार्मेशन को दुबारा से चेक करें, और Submit वाले आप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने 10th का रिजल्ट दिख जाएगा, जिसका प्रिंटआउट निकलवा सकते है।
नोट : उपरोक्त बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट संबंधित सभी सेटिंग रिजल्ट वाले दिन ही एक्टिव की जाएगी।
Class 10th cbse result 2024 SMS के जरिए कैसे चेक करें
जो विद्यार्थी Class 10th CBSE Result 2024 ऑनलाइन देखने में असमर्थ हैं, वह सभी मोबाइल द्वारा SMS के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एसएमएस के माध्यम से सीबीएसई 10th क्लास का रिजल्ट कैसे देखें, इस बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।
- एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के एसएमएस बॉक्स में चले जाना है।
- अब आपको यहां पर Start Chat के उपर क्लिक कर देना है।
- अगले स्टेप में आपको खाली बॉक्स में 7738299899 नंबर टाइप कर लेना है।
- अब अगले स्टेप में आपको CBSE 10, Roll Number, Date Of Birth, School Number, Center Number इन सभी इनफॉर्मेशन के बीच स्पेस टाइप करके दिए गए नंबर पर सेंड कर देना है।
- एसएमएस करने के कुछ समय बाद आपकी इनफॉर्मेशन के हिसाब से इनबॉक्स में रिजल्ट डिटेल भेज दी जाएगी।
Class 10th cbse result 2024 में क्या दिखाया जाएगा
सीबीएसई 10th Result 2024 में विद्यार्थियों को निम्नलिखित जानकारियां प्रदर्शित की जाएगी।
- 10th Class छात्र का नाम
- छात्र के माता पिता का नाम
- स्कूल का नाम
- सब्जेक्ट डिटेल
- छात्र का रोल नंबर
- बोर्ड के बारे में डिटेल
- कुल प्राप्त अंक
- ग्रेड
- छात्र का रिमार्क
Class 10th cbse result 2024 के CGPA की गणना कैसे करें
Class 10th cbse result में दिए गए CGPA के बारे में जानने के लिए, विद्यार्थियों को इसकी गणना करना पड़ता है।
- CGPA की गणना करने के लिए सबसे पहले सभी विषयों के ग्रेड प्वाइंट को जोड़ लें।
- अब कुल जोड में 5 से भाग करें।
- आखिर में जो अंक प्राप्त होगा उसे CGPA के रूप में पढ़ा जा सकता है।
CGPA को प्रतिशत में कैसे चेक कर सकते हैं ?
मुख्य रूप से सभी विद्यार्थी अपना CGPA तो चेक कर लेते हैं लेकिन जो विद्यार्थी अपना CGPA को प्रतिशत के रूप में जानना चाहते हैं तब उन्हे खुद के कुल अंकों के प्रतिशत को जानने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, प्रतिशत को कैलकुलेट करने के लिए आप नीचे दी गई फॉर्मूले का यूज कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने CGPA को निकाल लें।
- अब कुल CGPA में 9.5 का गुना कर लें।
- अब कुल प्राप्त अंक को आप प्रतिशत के रूप में जान सकते हैं।
- उदहारण के लिए 8.4 (CGPA) × 9.5 = 79.80%
Read more:https://shahidkblog.com/mukhyamantri-kanya-utthan-yojana-bihar