Brabu Part 2 Exam Date : बिहार यूनिवर्सिटी के लिए शुरू हो रहे एग्जाम की एग्जाम तिथि 10 अप्रैल से बदलकर 29 अप्रैल कर दी गई है। ऑफिशियल नोतिफिकेसन के अनुसार कुल परीक्षा के लिए 47 केंद्र बनाए गए हैं जहाँ पर परीक्षा की शुरुवात और समापन होगा। जो बिहार के छात्र और छात्राएं यूनिवर्सिटी एग्जाम के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं वह सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Brabu Part 2 Exam Date Timing विवरण
Brabu Part 2 Exam 29 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाला था, इसके अलावा यह एग्जाम 18 मई 2024 के दिन तक जारी रहेगा। बिहार यूनिवर्सिटी के इस एक्जाम को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विद्यार्थियों को समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अति आवश्यक है। दो पालियों में होने वाले एग्जाम का समय विवरण आप नीचे पढ़ सकते हैं।
- पहली पाली का एग्जाम सुबह के 9 बजे से 12 बजे तक जारी रहेगा।
- दूसरी पाली का एग्जाम दोपहर के 1 बजे से शुरू होगा और 4 बजे तक जारी रहेगा।
- बिहार यूनिवर्सिटी के सभी ग्रुप के विद्यार्थियों की परीक्षा 29 अप्रैल को होनी थी, जोकि 6 मई 2024 तक जारी रहेगी।
- सब्सिडियरी और जनरल कोर्स के विद्यार्थियों की परीक्षा 8 मई 2024 से शुरू हो चुकी है, इसके साथ ही इस परीक्षा का समापन 13 मई 2024 के दिन होगा।
Brabu Part 2 Exam Date Sheet विवरण
बिहार यूनिवर्सिटी परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी जा चुकी है। जो विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं उन्हें डेट शीट के बारे में पूर्ण अनुमान होगा, लेकिन यह भी हो सकता है कि शुरू से लेकर आखिर तक होने वाली परीक्षा के लिए बिहार के सभी छात्रों को पता ना हो। अगर आप भी बिहार यूनिवर्सिटी में होने वाले पूर्ण डेट शीट से अज्ञात है, तब आप पूरी डेटशीट को आगे पढ़ सकते हैं।
- बिहार यूनिवर्सिटी ऑनर्स पेपर का एग्जाम 29 अप्रैल 2024 के दिन से शुरू हो चुका है।
- ऑनर्स पेपर का एग्जाम समाप्त होने की तारीख 6 मई 2024 के दिन तक थी।
- सब्सिडियरी और जनरल कोर्स के एग्जाम की तारीख 8 मई 2024 से 13 मई 2024 के दिन तक रहेगी।
- MIL Hindi और नॉन हिंदी की परीक्षा की तिथि 15 मई 2024 के दिन निर्धारित की गई है।
Brabu Part 2 Exam के लिए परीक्षा केंद्र का विवरण
बिहार युनिवर्सिटी एग्जाम के लिए लगभग 1 लाख 25 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनके लिए कुल 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जो विद्यार्थी परीक्षा केंद्र के नाम जानने के इच्छुक हैं वह सभी निचे दी गई kuch महत्वपूर्ण परीक्षा केंद्र सूचि के बारे में पढ़ सकते हैं।
- L.S. College, Muzaffarpur
- R.D.S College, Muzaffarpur
- M.D.D.M College, Muzaffarpur
- R.B.B.M College, Muzaffarpur
- L.N.T College, Muzaffarpur
- M.P.S Sc., Muzaffarpur
- Dr. R.M.L.S College, Muzaffarpur
- M.S.K.B College, Muzaffarpur
- Nitishwar Mahavidyalaya, Muzaffarpur
- Rameshwar College, Muzaffarpur
- N.S Degree Mahavidyalaya, Muzaffarpur
- jeewachh college motipur muzaffarpur
- S.R.P.S College, jaitpur
- S.N.S College, Muzaffarpur
- S.R.K.G College, Sitamarhi
- R.S.S Mahila College, Sitamarhi
- S.L.K College, Sitamarhi
- Urmila Devi Shadanand Yadav Gurukul Degree College Sitamarhi
- Raghunath Jha Degree Mahavidyalaya, Bettiah, West Champaran
- T.P. Verma College, Narkityaganj
- Govt. Degree College, Bagha
- B.B.R.D. College, Telhua, Nautan, West Champaran
- Sanskar Bharti School of Education, Nautan
- G.M.H.P College, Bagha
- A.P.I. Abdul Kalam Degree Mahavidyalaya, w. Champaran
- L.N.D. College, Motihari
- S.N.S. College, Motihari
- DR. S.K.S.W. College, Motihari
- P.U.P College, Motihari
- K.C.T.C. College Raxaul
- N.G.M. Degree Mahavidyalaya, Bhelahi, East Champaran
- Asharfi Kunwar Ramratan Rai Mahavidyalaya, Kotwa Road, East champaran
- Asha College Of Professional Studies, East Champaran
- Sub. Divisional Degree College, Madhuban
- ShukdeoMukhlal Degree College, Hajipur Vaishali
- L.N. College Bhagwanpur
- Lalganj College, Lalganj, Hajipur Vaishali
- C.R.K. College, Hajipur
- Awadh bihari singh college, Lalganj Vaishali
- A. College, Mahua
- Samta College Jandaha
- N.N. College, Singhara
- B.P.S. College, Desri
- Yamuna Nand Kishore Shukla College